हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, सोशल एक्टिविस्ट की याचिका

बुधवार को छात्राओं के वकीलों ने कोर्ट के सामने अपनी जोरदार दलीलें रखींऔर मांग की है कि सिर्फ आवश्यक धार्मिक प्रथा के पैमाने पर इसे न तौलकर, विश्वास को देखना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए.

हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. गुरुवार को हिजाब मामले की सुनवाई 3 जजों की बेंच कर रही है. हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले अधिवक्ता आदित्य चटर्जी का कहना था कि वह उसी सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली नई याचिका में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हो रहे हैं.

कर्नाटक हिजाब विवाद में एक और हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम हस्तक्षेप याचिका का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पा रहे हैं. हम याचिकाकर्ताओं और फिर प्रतिवादियों को सुन रहे थे. हमें किसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.’ 

Share
Now