स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को घोषित किया कोरोना योद्धा…

दिल्ली से एक मामला सामने आया है जहां पे डॉक्टरों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक पहल शुरू की है। दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेगमपुर के एक अस्पताल में संविदा पर कार्यरत डॉक्टर जावेद अली (42) की बीते दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को एलान किया कि डॉ. अली को कोरोना योद्धा घोषित किया जाएगा। 

सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार के नियमों के तहत डॉ. अली कोविड ड्यूटी पर तैनात थे। कोरोना योद्धा घोषित करने के साथ ही उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा। 

एम्स अस्पताल के डॉक्टर विजय गुर्जर ने बताया कि डॉ. जावेद दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेगमपुर के एक अस्पताल में संविदा पर काम करते थे। वह मार्च के महीने से कोविड-19 ड्यूटी पर थे। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 24 जून को हुई थी। सोमवार सुबह एम्स ट्रॉमा सेंटर में उनकी मौत हो गई थी। 

Share
Now