पीने के लिए पानी नहीं देने पर पत्नी को गड़ासे से काटकर उतारा मौत के घाट , पत्नी के चरित्र पर भी करता था शक … जानिए पूरी खबर

पत्नी की हत्या का आरोपी सत्य नारायण मुंबई तो कभी दिल्ली में रहकर पेंट पालिश का काम करता है। दिवाली की छुट्टी में वह घर आया। दिवाली के दिन भी उसका पत्नी से विवाद हो गया था। घरवालों की माने तो पत्नी सुशीला का किसी से हंसकर बात करना भी सत्य नारायण को पसंद नहीं था और शुरू से ही दोनों में झगड़ा होता था। बुढ़ापे में आकर यह विवाद इतना गहरा गया कि पत्नी को मौत के घाट ही उतार दिया।

गोरखपुर के मानबेला में एक बुजुर्ग ने पीने के लिए पानी नहीं देने पर पत्नी को गड़ासे से काटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। हत्या में इस्तेमाल गड़ासा बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए हत्या कर दी। पुलिस को चरित्र पर संदेह होने की बात पर यकीन नहीं है। वह आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास नंबर 111 में सत्यनारायण (63) पत्नी सुशीला (58) और बच्चों के साथ रहता है। वह मुंबई में पेंट पालिश का काम करता है। आरोप है कि जबसे वह आया है पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था। पत्नी अगर किसी से हंस कर बात करती तो वह उसे गलत समझ लेता। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा था।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार को पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी दौरान सत्यनारायण ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसने ध्यान नहीं दिया। नाराज होकर सत्यनारायण ने गड़ासा से हमला कर दिया।

कई जगह वार करने के बाद गले पर वार काट दिया। गहरा घाव होने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर घर में मौजूद बहू ने पति राजेंद्र को फोन कर जानकारी दी। घरवाले सुशीला को लेकर मेडिकल कॉलेज गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ के अनुसार एक गिलास पानी नहीं देने पर पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसने चरित्र पर संदेह होने की बात कही है। लग रहा है कि वह सिरफिरा है।

Share
Now