पंजाब के कोटकपूरा में बुधवार की सुबह खेतों में काम करने पहुंचे किसानों ने युवक की लाश को देखा तो उनके होश उड़ गए तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गयी। करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव जिस जगह से बरामद हुआ है, उसके नजदीक इंद्रा कालोनी है जहां पर सरेआम नशा बिकने के आरोप लगते रहते हैं।
पंजाब में नशे का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को कोटकपूरा के जलालेआना रोड पर सड़क किनारे एक युवक की लाश बरामद हुई। युवक के नाक में से झाग निकल रहा था। अनुमान है कि वह रात से ही सड़क पर पड़ा हुआ था। उसके पास ही उसकी बाइक खड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बताया गया कि बुधवार सुबह खेतों में काम करने पहुंचे किसानों ने एक युवक की लाश देखी तो पुलिस को सूचित किया गया । करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किसान जगदीप सिंह ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर ही नशा करने वाले नौजवान झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि युवक की मौत ड्रग्स के ओवरडोज़ से है।
मौके पर पहुंचे एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल की आरसी से युवक की पहचान मुक्तसर के गांव बाजे मराड़ निवासी संतोख सिंह पुत्र बचित्र सिंह के रूप में हुई है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जिस जगह से शव बरामद हुआ है, उसके नजदीक इंद्रा कालोनी है जहां पर सरेआम नशा बिकने के आरोप लगते रहते हैं।