इस बेटे को सलाम जिसने मां की याद में बनवा दिया ताजमहल! जाने…..

मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में प्रेम के प्रतीक के तौर पर ताजमहल बनवाया था. अब एक बेटे ने अपनी मां की याद में करोड़ों रुपये खर्च कर ताजमहल की प्रतिकृति बनवाई है. मामला तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले का है जहां अमरूदीन शेख दाऊद नाम के शख्स ने अपनी मां की याद में ताजमहल जैसी आकृति का निर्माण कराया है.

तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में भव्य ताजमहल जैसी संरचना के वीडियो ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. साल 2020 में अमरुदीन ने अपनी मां जेलानी बीवी को बीमारी के कारण खो दिया था, वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उनकी मां ही उनके लिए दुनिया थी.

अमरुदीन के अनुसार, उनकी मां शक्ति और प्रेम का प्रतीक थीं, क्योंकि 1989 में एक कार दुर्घटना में अपने पति को खोने के बाद अपने पांच बच्चों को पालना आसान नहीं था. जिस वक्त अमरुदीन के पिता की मौत हुई थी उनकी मां सिर्फ 30 साल की थी.

अमरुदीन ने कहा, ‘हमारे समुदाय में एक सामान्य प्रथा होने के बावजूद, मेरे पिता को खोने के बाद मेरी मां ने पुनर्विवाह नहीं करने का फैसला किया. मैं और मेरी बहनें उस समय बहुत छोटे थे. मेरी मां ने हमारे परिवार की रक्षा के लिए बहुत संघर्ष किया. वह हमारी रीढ़ थीं और उन्होंने हमारे पिता की भूमिका भी निभाई.

मां के गुजर जाने से टूट गए थे अमरुदीन

अमरुदीन ने कहा साल 2020 में मां की मौत के बाद, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वह चली गई थी, मुझे अभी भी ऐसा लग रहा था कि वह हमारे साथ है और उसे हमारे साथ रहना चाहिए. हमारे पास तिरुवरुर में कुछ जमीन थी और मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं मां को आम कब्रगाह की जगह अपनी जमीन पर दफनाना चाहता हूं.

अमरुदीन ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी कृतज्ञता और प्रेम की अभिव्यक्ति के रूप में उनके लिए एक स्मारक बनाना चाहता हूं. मेरे परिवार ने इसे आसानी से स्वीकार कर लिया. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने भी सोचा कि मैं हर बच्चे को बता दूं कि उनके माता-पिता अनमोल हैं, आजकल माता-पिता और बच्चे अलग रहते हैं. कुछ बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख भी नहीं करते हैं. यह सही नहीं है.’

Share
Now