उत्तराखंड ट्रैन की टक्कर से हथनी और बच्चे की मौत , रद्द करनी पड़ी ..

रामनगर आने वाले ट्रैन की चपेट में आने से एक हथनी और उसके बच्चे की मौत हो गई !

मौत की जानकारी मिलते ही डीएफओ डॉक्टर अभिलाष एफडीऔ धुरव् सिंह मौके पर टीम को लेकर पहोचे !

उन्होंने बताया की दोनों शव को ट्रैक से हटा दिया गया है !

वन विभाग के अनुसार जंगल में कोई नुक्सान नहीं किया है !

जिस ट्रैन से हादसा हुआ है वहे लालकुआ पहुच गयी है !

काशीपुर से जाने वाली ट्रैन को स्थगित क्र दिया गया है !

इसके बाद चलने वाली ट्रेनों के बारे में माहौल को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा !

Share
Now