हाथरस मामला: पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा, गांव में तैनात किए गए CRPF के 80 जवान

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के कोतवाली चंदपा के बुलगढ़ी गांव में सीआरपीएफ की 239 वटालियन का डेरा रहेगा. सीआरपीएफ के 80 जवान पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सीआरपीएफ के कमांडर मनमोहन सिंह रामपुर से हाथरस पहुंचे. उन्होंने कोतवाली चंदपा के प्रभारी लक्ष्मण सिंह व सीओ ब्रह्मा सिह रोहई से मुलाकात कर सीआरपीएफ जवानों के ठहरने के लिए जीएल महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उसके बाद वे पीड़िता के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की व गांव का भ्रमण भी किया.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो सुरक्षा दे रखी थी उसमें पीड़ित परिवार के पूरे घर और गांव के रास्ते में 8 CCTV कैमरे, 18 पुलिस घर के पास जिसमें 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल, 4 लेडी कांस्टेबल के साथ ही एक प्लाटून(15 PAC के जवान) के जवान शिफ्ट में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे हैं. जानकारी के मुताबिक अभी उत्तर पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को 2-2 शैडो भी दे रखा है.

Share
Now