पिछले दिनों गाजियाबाद के हिंदी भवन में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने नफरत यति नरसिंह आनंद को हिरासत में लिया है ACP पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने बताया की महंत को डसना मंदिर से हिरासत में लेने के बाद अभी पुलिस लाइन में रखा गया है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा यूपी को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इसी बीच देश भर में नरसिंह आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला जारी है इधर गाजियाबाद के वेव सिटी में एक और FIR दर्ज की गई है जिसमें कल देर रात एक और वीडियो जो इसके शिष्यों द्वारा जारी किया गया था जिनके नाम अनिल यादव उर्फ छोटा रामस्वरूप आनंद और यति निर्भयानंद इनको भी आरोपी बनाया गया है इन सब लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ भयानक नफरत टिप्पणी की थी और रात यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था यह नया मुकदमा वेव सिटी थाने में तैनात एसआई भानु प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है जैसा कि आपको पता है कि डसना देवी मंदिर भी वेव सिटी में ही आता है साथ ही मंदिर पर हमले के जो आरोप लगाए गए थे वह भी पुलिस ने झूठ बताए हैं पुलिस का कहना है कि कोई हमला नहीं हुआ था सिर्फ लोग नरसिंह आनंद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आगे बढ़ रहे थे जिनको पुलिस ने भेज दिया था डीपी सिटी राजेश कुमार ने एक्सप्रेस न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि माहौलनियंत्रण में है अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें रात में डसना के तमाम जिम्मेदार लोगों के साथ शांति की बैठक हुई थी और किसी ने भी माहौल खराब नहीं होने देने का आश्वासन दिया है लेकिन कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है और पुलिस की कई सारी टीम संवेदनशील जगहों पर तैनात की गई है गाजियाबाद के एमआईएम के अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा को भी हाउस अरेस्ट किया गया है साथ ही मुस्लिम संगठनों से जुड़े सभी लोगों की पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर लेकिन आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में महंत के खिलाफ लगातार धरने प्रदर्शन जारी है
दबाव के बीच नफरती महंत हिरासत में ! UP अलर्ट मोड पर शिष्यों के खिलाफ भी नया मुकदमा दर्ज! पुलिस बोली शांति….
