हरियाणा के खनन माफिया यूपी को लगा रहे चूना! प्रशासन को नहीं है खबर, मामोर मे…..

कैराना क्षेत्र मे गाँव मामोर मे सरकार द्वारा छोड़े गए वैध पट्टे की आड़ मे दिन रात हो रहा है बड़े पैमाने पर अवैध खनन, NGT के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जिया, प्रसासन को नहीं है खबर, खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है की चलती यमुना की धार को काटकर खनन कर रहे है, जिससे क्षेत्र मे आने वाले समय मे बाढ़ का खतरा भी मंडरा सकता है.

यहां तक की खनन माफिया खबर चलाने वाले पत्रकारों को जान से मारने और फ़र्ज़ी मुकदमो मे फ़साने तक की धमकिया देते है,

खनन से बड़े पैमाने पर निकल रहे रहे है ओवरलोड वाहन
पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु तमाम अभियान चलाए जाते हैं। इसके तहत कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन मामोर खनन के ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। वाहनों में रेत ऊपर तक भरी रहती है। ओवरलोडिंग के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रेत के बिना नंबर प्लेट चल रहे ओवरलोड वाहनों से यदि कोई हादसा हुआ, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Share
Now