हरियाणा में ईद के त्योहार को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस साल हरियाणा में ईद की छुट्टी को गजेटेड हॉलीडे के बजाय रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे (RH) किया गया है. नोटिफिकेशन मे लिखा है कि वीकएंड होने के चलते शनिवार और रविवार (29 और 30 मार्च) को छुट्टी होगी. इसी बीच 31 मार्च (सोमवार) को फाइनेंशियल ईयर का कलोजिंग डे है. इसलिए सरकारी की ओर से यह फैसला लिया गया है.
हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में वित्त वर्ष 2024-25 का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल ईद की छुट्टी विकल्प के तौर पर मिलेगी. सरकार चाहती है कि वित्त वर्ष के अंत में सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन बिना की समस्या के पूरे हो जाएं.
सरकारी सेवाओं में कोई बाधा न आए
यह ऑप्शन ज्यादातर लोगों के लिए निराशाजनक हो सकता है, लेकिन वित्त वर्ष के अंत में सरकारी सेवाओं में कोई बाधा ना आए, यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है. हरियाणा सरकार ने यह एक्शन इसलिए लिया है ताकि नए वित्तीय वर्ष में सुचारू रूप से काम हो सके.
RBI ने अपने बैंक को दिए निर्देश
इतना ही नहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने सभी बैंक को 31 मार्च को काम करने और सभी सरकारी लेन-देन पूरा करने के निर्देश दिए हैं. यानी ईद की छुट्टी सस्पेंड कर दी गई है और सभी बैंकिंग सुविधाएं जारी रहेंगी.
हरियाणा सरकार का यह कदम भले ही लोगों के लिए सुविधाजनक न हो, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हरियाणा की फाइनेंशियल मशीनरी सुचारू रूप से काम करती रहे.