भारती के बाद NCB की गिरफ्त में हर्ष लिंबाचिया, 18 घंटे की पूछताछ के बाद किया अरेस्ट..

कॉमेडियन भारती सिंह के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके पति और टीवी एंकर हर्ष लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष को उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हर्ष और भारती दोनों ने अपने ऑफिस और घर पर एजेंसी द्वारा छापा मारे जाने के बाद नशीले पदार्थों का सेवन करना स्वीकार किया है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया है. कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया से एनसीबी ने 18 घंटे की लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले एजेंसी ने शनिवार भारती सिंह को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Share
Now