Harnaaz Sandhu बनीं Miss Universe 2021, 21 साल बाद भारत आया खिताब,देंखे वीडियो…

भारत की इक्कीस साल की हरनाज कौर संधु बनी हैं इस साल की मिस य़ूनिवर्स. 21 साल बाज मिस यूनिवर्स का ताज भारत के सिर बंधा है. इससे पहले 2000 में भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था. इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यून‍िवर्स इंड‍िया 2021 का ताज अपने नाम किया था. इससे पहले सुष्म‍िता सेन, लारा दत्ता, सेल‍िना जेटली, नेहा धूप‍िया ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊंचा किया है. हरनाज कौर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और इनका जन्म सिख परिवार में हुआ है. हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं. देखें वीडियो…

Share
Now