हरीश रावत का पंजाब से पत्ता साफ- हरीश चौधरी बने पंजाब प्रभारी….

पंजाब में जारी कांग्रेस नेताओं की कलह के बीच शीर्ष नेतृत्व पार्टी संगठन में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

हरीश चौधरी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हैं और उनकी गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है। इससे पहले हाल ही में खबर आई थी कि हरीश रावत ने कांग्रेस नेतृत्व से ये गुजारिश की है कि उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।

Share
Now