2026 तक बनेगा हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, सीएम ने दिए निर्देश…..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस परियोजना को अक्तूबर 2026 तक पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में नई टाउनशिप विकसित किए जाने के संबंध में बैठक ले रहे थे। इस दौरान अधिकारियों से आठ नए शहर विकसित करने के संबंध में जानकारी ली।

वही बैठक में बताया गया कि गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किए जाएंगे। उन्होंने इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएससंधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Share
Now