हरिद्वार में पूर्व राज्य मंत्री सहित दर्जनों पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों के साथ जन अधिकार पार्टी-जनशक्ति के अध्यक्ष आजाद अली ने किया आगामी चुनाव को लेकर मंथन
हरिद्वार मे पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार हाजी नईम कुरैशी जी के आवास पर राजनीति एवं सामाजिक विषयों को लेकर एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी-जनशक्ति के अध्यक्ष आजाद अली ने बैठक की, बैठक में राष्ट्रिय अध्यक्ष आजाद अली जी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले की सभी 11 की 11 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ाएगी जिसके लिए मंथन जारी है, आजाद अली जी ने कहा कि प्रदेश में रोड, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाएं ठप पड़ी हैं, प्रदेश में आपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ बर्बरता की खबरें आम हो गई है जो की बहुत चिंताजनक है, इस प्रकार की घटनाएं हमारे प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही है, जिसको रोकने में धामी सरकार नाकाम साबित होती नजर आ रही है। जिला हरिद्वार पर प्रकाश डालते हुए आजाद अली जी ने कहा कि जिला हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन मानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। बैठक मे इफ्तखार अली जी, रहमत अली जी, कुर्बान अली जी, आलिफ शाहनी जी, आरिफ जी व पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, पूर्व सभासद हारून अंसारी, चौधरी मुस्तफा ख्वाजा,पार्षद पति आरिफ कुरैशी,पार्षद पति शाहबुद्दीन अंसारी,पार्षद नौमान अंसारी, पूर्व पार्षद जफर अब्बासी,रईस ठेकेदार,हाजी शाहीन मंसूरी,सलीम कुरैशी,हाजी शेरू आड़ती,पूर्व पार्षद रियाज अंसारी,लाखन कुरैशी,आसिफ कुरैशी,गालिब कुरैशी,पोली ख़्वाजा,लईक अंसारी,अयान कुरैशी,उमर फारूक,नवाज अब्बासी,अनीस अब्बासी,समर कुरैशी आदि शामिल रहें।