हरिद्वार रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद गंगा आरती के समय सील रहेगी हरकी पैड़ी !

बीते शनिवार और रविवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे।

ऐसे में आरती के समय हरकी पैड़ी पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाना मुश्किल हो गया तब पुलिस को हरकी पैड़ी को सील करना पड़ा और गंगा आती में गंगासभा के पदाधिकारी और तीर्थ पुरोहित ही शामिल हुए थे।

कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि रविवार की सुबह से ही गंगा घाटों व बाजारों में अभियान चलाकर श्रद्धालुओं से मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जाएगी।

कुछ समय से कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलने पर मंडावर चेकपोस्ट पर भी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग में ढील कर दी थी। बाहर से आने वाले नाममात्र यात्रियों को ही रोककर जांच की जा रही थी। इस बीच एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार की इस घोषणा के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

Share
Now