
देहरादून : महाकुंभ घोटाले की जांच में एक्शन लेते हुए शासन ने दो अधिकारियों को निलंबित किया है। हरिद्वार कुम्भ में कोरोना जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद से इसमें जांच चल रही थी। अब शासन ने कुम्भ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एन.के त्यागी को निलंबित कर दिया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी ने सीडीओ के द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट कुछ समय पहले ही स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को सौंपी थी, जिसके बाद मंत्री धन सिंह रावत तक यह रिपोर्ट पहुंची । अधिकारियों पर आरोप हैं जिसके बाद इन अधिकारियों का निलंबन कर दिया गया है।