‘दृश्यम’ फिल्म से प्रेरित जिम ट्रेनर ने प्रेमिका की हत्या कर शव दफनाया….

कानपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है जहा पर एक GYM ट्रेनर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसका शव डीएम हाउस कैंपस में दफना दिया। आपको बता दे की आरोपी ने यह अपराध बॉलीवुड की मशहूर मूवी दृश्यम से प्रेरित होकर किया पूरा मामला कानपूर का है। जहा पर एक कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता का उसके gym ट्रेनर विमल सोनी से करीब एक साल से अफेयर चल रहा था, लेकिन उस GYM ट्रेनर का की शादी किसी और लड़की से तय हो गई जिसके बाद उन्दोनो के बिच रोज झगड़ा। बहस इतनी बढ़ गया की दोनों में हाथापाई होने लगी जिस बीच विमल सोनी ने उसे एक पंच मार दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद उसने एकता का शव डीएम हाउस कैंपस में दफना देता है, ताकि पुलिस उसे ढूंढ ने पाए लेकिन एकता के पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई तब पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जिसके बाद पुलिस फोर्स ने आधी रात खुदाई करके महिला के शव का कंकाल बरामद किया।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now