Instagram पर लिख जिंदगी की परीक्षा में भी फेल हुआ गुलशन! 12वीं में नहीं हुआ पास तो मौत को लगाया गले…..

ग्रेटर नोएडा स्थित दनकौर कस्बे के एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज का छात्र गुलशन 12वीं में पढ़ता था। शनिवार को जब परीक्षा परिणाम आया तो वह फेल हो गया। फेल होने पर दुखी छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लटक कर जान दे दी। परिजन घर पर आए तो घटना की जानकारी हुई।

गुलशन अपने पिता डालचंद के साथ कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। गुलशन के माता पिता मेहनत मजदूरी करते थे। यह भी बताया गया है कि गुलशन ने सुबह को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था। पोस्ट में लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था। आज वह परिणाम जारी होने वाला है। यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा।

Share
Now