गुजरात के हीरा कारोबारी ने बागेश्वर बाबा को दी चुनौती ! 02 करोड़ के हीरे दूंगा अगर बाबा सिर्फ ये बता दें……

बिहार के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में अलग-अलग तारीखों में अपना दरबार लगाने जा रहे हैं. इसी क्रम में उनका पहला दरबार डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध सूरत में लगेगा. यहां कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

इसी बीच सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है. कारोबारी जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, अगर बाबा सबके सामने अपने दरबार में डायमंड पैकेट के अंदर कितने हीरे हैं, बता दें तो वो उन्हें दो करोड़ रुपये के हीरे भेंट कर देगा.

…तो उनकी दिव्य शक्ति स्वीकार कर लूंगा- डायमंड कारोबारी

धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले इस डायमंड कारोबारी के पास आजतक की टीम पहुंची और चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल किए. इस पर ने फिर से उसी बात को दोहराते हुए कहा, अगर बाबा में दिव्य शक्ति है तो वो उनके सामने पांच से सात सौ कैरेट के डायमंड पैकेट में लेकर जाएगा. पैकेट के अंदर कितने डायमंड हैं, अगर बाबा ये बता देंगे तो सभी डायमंड उनके चरणों में अर्पित कर देगा और उनकी दिव्य शक्ति स्वीकार कर लेगा.

Share
Now