Gujarat: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग-8 कोरोना मरीजों की मौत-PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख….

  • गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत
  • बताया जा रहा है कि 40 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है
  • आग तड़के साढ़े तीन बजे लगी, मरने वाले मरीजों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल

अस्‍पताल की आईसीयू यूनिट इस आग की चपेट में आई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की मशक्‍कत कर रही है.

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात एक अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है, जिसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था। यानी य़हां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, करीब 50 कोरोना मरीजों का इलाच चल रहा था। शॉर्ट सर्किट से बीती रात 3 बजे आग लगी। अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाने में बहुत देर कर दी। वहीं बाकी मरीजों को निकालने में देरी हुई, क्योंकि वे कोरोना संक्रमित थे। ताजा खबर यह है कि 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख ख
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग की घटना से दुख हुआ। परिजनों के प्रति संवेदनाएं। हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। मैंने स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर से बातचीत की है। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।
Share
Now