बड़ा हादसा; नहर में हाथ धोने गए तीन दोस्त-पैर फिसला-दो पानी……

कलियर

बुधवार को गढ़ी संघीपुर निवासी तीन युवक कलियर में आये हुए थे जैसे ही वह दोनो गंगनहरो के बीच वाली पटरी पर नई गंगनहर में हाथ धोने के लिए नीचे उतरे तो इस दौरान एक साथी का पैर फिसल गया ओर पानी के तेज बहाव में बहने लगा। दूसरे साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह तेज़ बहाव में बह कर लापता हो गया।

दोनो को डूबता देख तीसरे साथी ने शोर मचा दिया ओर पानी के बाहव के साथ भागने लगा। किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु सीओ नताशा पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुँची और जल पुलिस व स्थानीय गोताखोर की मदद से डूबकर लापता हुए युवको की तलाश शुरू कर दी है।

प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने बताया कि गंगनहर में सलीम पुत्र निसार व आसिफ पुत्र रियाजुल निवासी गढ़ी संघीपुर कोतवाली लक्सर डूबकर लापता हो गए। उनके साथी अब्दुल वाजिद को बचा लिया गया।

डूबकर लापता हुए युवको को जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरो की तलाश की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share
Now