ग्राफिक्स डिज़ाइनर अम्मार आब्दी एक्सक्लूसिव टेलेंट अवार्ड से सम्मानित….

सहारनपुर

ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के क्षेत्र मे आज अम्मार आब्दी को एक और सम्मान मिला।यह सम्मान एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से एक्सक्लूसिव टेलेंट अवार्ड दिया गया है ।
इस अवार्ड को मिलने पर अम्मार ने बताया कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुआ है। 2014 में उन्होंने ग्राफिक डिज़ाइन के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया था और खुद को ग्राफिक डिज़ाइनिंग में डूबे हुए पाया,

और उन्होंने 1 जुलाई 2014 को अपनी खुद की ग्राफिक डिज़ाइन कंपनी आब्दी प्रोडक्शन शुरू की इसी के साथ काम करते हुए 2017 में अम्मार आब्दी अंतिम विकल्प न्यूज़ से जुड़े और उन्हें सीईओ के रूप में श्री अनुराग सक्सेना द्वारा नियुक्त किया गया । 2018 में अम्मार ने, ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल (एनजीओ)में आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में काम करना शुरू किया।

लेकिन अम्मार की यात्रा यहीं खत्म नहीं हुई अब अम्मार एक वर्ल्डवाइड कंपनी वेक्टर आर्ट्स स्टूडियो के सेटअप पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक्स डिजाईनिंग में उनके प्रयास हमेशा जारी रहेंगे और अपने नये प्रयोगों को भी इस क्षेत्र में वह करते रहेंगे ।

Share
Now