मनोज सिन्हा द्वारा गांधी जी की डिग्री पर सवाल उठाने को लेकर पोते तुषार गांधी आए सामने ! डिग्रियां पेश कर कहा सिन्हा शिक्षित बने ….

सिन्हा की टिप्पणी की निंदा करते हुए तुषार गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैंने बापू की आत्मकथा की एक प्रति राजभवन जम्मू को इस उम्मीद के साथ भेजी है ताकि उपराज्यपाल उसे पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकें। हालांकि तुषार गांधी ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, “मैं सहमत हूं, बापू के पास पूरे कानून में डिग्री नहीं थी!”

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के उस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें राष्ट्रपिता के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं होने की बात कही गई थी। तुषार गांधी ने ट्वीट किया “एमके गांधी ने दो बार मैट्रिक पास किया।

पहली बार उन्होंने राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया, दूसरी बार उन्होंने लंदन में उसके समकक्ष ब्रिटिश मैट्रिकुलेशन की डिग्री ली। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध एक लॉ कॉलेज इनर टेम्पल से कानून की डिग्री हासिल की और साथ ही दो डिप्लोमा प्राप्त किए, एक लैटिन में और दूसरा फ्रेंच में।

तुषार गांधी ने लिखा ये ट्वीट जम्मू-कश्मीर के डिप्टी गवर्नर को शिक्षित करने के लिए किए गए हैं। सिन्हा ने गुरुवार को आईटीएम ग्वालियर में डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान के दौरान बोलते हुए गांधीजी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात की थी।

Share
Now