Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

दीपका में शाला प्रवेश उत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष का हुआ भव्य शुभारंभ

एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।

दीपका, 10 जुलाई 2025 – पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दीपका में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव एवं नव निर्मित अतिरिक्त कक्षा के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुई।

मुख्य अतिथि राजपूत ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है। विद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।”

इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्प-माला एवं मिठाई के साथ अभिनंदन किया गया। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि नवीन अतिरिक्त कक्षा के निर्माण से अब बच्चों को और अधिक सुविधाजनक तथा गुणवत्तापूर्ण अध्ययन वातावरण प्राप्त होगा।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नृत्य, गीत, कविता एवं भाषण जैसी विविध प्रस्तुति देकर सभी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष संगीता साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष मनोज दुबे, मंडल महामंत्री धरम तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय की प्राचार्य, समस्त शिक्षकीय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक भी समारोह में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही शिक्षा की दिशा में स्थायी परिवर्तन संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now