पटना, 27 फरवरी 2025: बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अंतर्गत आज मिथिलेश स्टेडियम, बीएसएपी-5, पटना में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार थे, जिनके साथ मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, गृह सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी०वि०सै०पु) के महानिदेशक श्री ए. के. अंबेडकर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ग्रहण की। इस अवसर पर बिहार पुलिस के अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भावना का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सराहा।
कार्यक्रम के दौरान मल्टी कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम एवं जिम भवन का भी उद्घाटन किया गया। इन अत्याधुनिक सुविधाओं से बिहार पुलिस बल के जवानों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलेगी तथा प्रशिक्षण स्तर को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस के कर्तव्यनिष्ठा व जनता की सेवा में उनकी अहम भूमिका की सराहना की और बेहतर पुलिसिंग के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
