बाँका में “शिक्षा नवाचार एवं सफलता का संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 48 प्रधानाध्यापक सम्मानित…

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), बाँका के सभागार में “शिक्षा नवाचार एवं सफलता का संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी 11 प्रखंडों से चयनित 48 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसका सम्पूर्ण संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। पंजीकरण, मंच संचालन, सभागार की साज-सज्जा से लेकर पैनल चर्चा तक में बच्चों की सक्रिय भूमिका रही। इस आयोजन के माध्यम से न केवल बाँका जिले में हो रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गंभीर चर्चा भी की गई।
पैनल चर्चा का मुख्य आकर्षण मध्य विद्यालय सैजपुर की छात्रा साक्षी रही, जिसने निर्भीकता और आत्मविश्वास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी SSA राजकुमार राजू, DIET प्राचार्य अनुज कुमार वर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी अपेक्षा मोदी एवं क्वालिटी को-ऑर्डिनेटर मनोहर प्रसाद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और बिहार गीत के साथ हुआ।
इसके अतिरिक्त Involve Learning Solutions Foundation के सह-संस्थापक सम्यक जैन, बिहार स्टेट लीड भारती सिंह, बाँका जिला प्रमुख विष्णु नारायण सिंह एवं यशविंदर सिंह शामिल हुए।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना, शिक्षकों की प्रेरणादायक पहलों को मंच प्रदान करना एवं विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता को उजागर करना था। विद्यार्थियों द्वारा इस स्तर के सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें यदि सही मार्गदर्शन मिले, तो वे किसी भी जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक निभा सकते हैं।
यह सराहनीय आयोजन बाँका जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सशक्त झलक प्रस्तुत करता है और सभी प्रतिभागियों में नवीन ऊर्जा का संचार करता है। जिला को प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल बनाने का श्रेय बांका के युवा एवं कर्मठ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार को जाता है।

मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Share
Now