सरकार का यू टर्न अब कुंभ में आने के लिए कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव है जरूरी…

हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 72 घंटे पहले तक की कोविड19 निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कुंभ के दौरान राज्य और केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज या कल कुंभ को लेकर एसओपी भी जारी कर दी जाएगी। 

हरिद्वार कुंभ को लेकर केंद्र के साथ ही राज्य सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। कुंभ मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच होने जा रहे कुंभ को लेकर राज्य सरकार इंतजामों में जुटी हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में आने से 72 घंटे पहले तक की अवधि की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि कुंभ में आने वालों को अब कोविड के आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है। हालांकि, सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करने की बात कही गई थी, लेकिन अब को रोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार और गंभीर हो गई है। मुख्य सचिव ने साफ कर दिया है कि कुंभ में आने वालों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। 

Share
Now