बांका में सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए उचित कदम उठाए सरकारलगातार हादसे बेहद चिंताजनक है : जवाहर कुमार झा

बांका के रजोन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में लगातार सड़क हादसे ने कई परिवारों की ख़ुशियाँ छीन ली है। कुछ ही महीनों में कई लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मोहनपुर निवासी युगल यादव की पत्नी टूमा देवी की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। मंगलवार को जवाहर झा ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान जवाहर झा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूँ।

श्री झा ने मोहनपुर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर कहा कि यह बेहद चिंताजनक विषय है। तेज रफ्तार में आते वाहन मोहनपुर वासियों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। फिर भी जिला प्रसाशन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बन बैठे हैं। इस दिशा में उचित कदम उठाने की जरूरत है। जनसमस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होना चाहिए। जवाहर झा ने कहा कि यह सड़क बेहद महत्पूर्ण है। आए दिन बाबा धाम जा रहे कांवरियों को भी इसका शिकार होना पड़ता है। ऐसे दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक पहल किए जाने चाहिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र में सड़कों एवं चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी सुझाव दिया है।

Share
Now