जौनपुर के केराकत क्षेत्र में चल रहा नकली दवाइयो कारोबार करने वाला कोई और नहीं डॉक्टर बहादुर अली खान है । इनके क्लीनिक में कई वर्षों से नकली दवाइयों का कारोबार हो रहा था जब शाशन के उच्च अधिकारियों को इस बात का पता चला तो जिला अधिकारी जौनपुर को सूचित किया गया जिलाधिकारी द्वारा एक जाच समिति का गठन किया गया जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम केराकत को दी गई जिसपर एसडीएम केराकत एवं स्वस्थ विभाग की पूरी टीम के साथ मौके पर अस्पताल पर छापा मारा गया जिसमे मौके पर कई नकली दवाइयां मिली जिससे यह पता चला की कई वर्षो से बहादुर अली के अस्पताल पर नकली दवाइयों का कारोबार चल रहा है जिससे अवैध रूप आय से अधिक संपत्ति फर्जी तरीके से अर्जित की गई है, डॉक्टर बहादुर अली खान जैसे लोग सरकार की नियमावली की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूत्रों की माने तो इनकी फर्जी तरीके से अर्जित की गई कई अवैध सम्पतियों की जाँच भी हो रही है। विगत कुछ वर्षों पूर्व इनके मदरसे पर कट्टरपंथियो द्वारा इनके उकसाने पर राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाए गए है जिसकी शासन द्वारा जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए है।
नकली दवाइयों के कारोबार व आय से अधिक संपत्ति पर शासन का शिकंजा….
