कारागार में भी जोश खरोश के साथ अलविदा जुमे की नमाज हुई संपन्न! मुल्क के लिए की गई दुआ…..

सहारनपुर : जिला कारागार में अलविदा जुमे की नमाज पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े ही शांतिपूर्वक और रीति रिवाज के साथ अदा की गई – जिला कारागार में बंद सभी कैदियों को जुमे की नमाज की व्यवस्था के लिए पहले से ही जेल प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई थी – जुम्मे की नमाज नमक मील मस्जिद के मौलाना अब्दुल कादिर द्वारा पढ़ाई गई – नमाज के बाद देश और दुनिया में शांति की दुआएं मांगी गई – इस दौरान जेल में बंद सभी कैदियों ने अपराध से तौबा करते हुए अपनी गलतियों के लिए ऊपर वाले से हाथ उठाकर तोबा भी की गई -वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे एवं उनके स्टाफ द्वारा रोजगार कैदियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया भी कराई गई थी!!

Share
Now