अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर के तेज तर्रार नवनियुक्त एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना पुरकाजी, छपार, मंसूरपुर में बदमाशों द्वारा बीते दिन की गई लूट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आया! पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए चंद घंटों में ही अपराधियों को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई! कस्बे की नगर पंचायत में लगे हाइटेक सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार का नंबर ट्रेस होते ही पुरकाजी पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए मंसूरपुर क्षेत्र में जाल बिछाकर पकड़ते हुए अपराधी को अंजाम तक पहुंचाया! उधर शिखा पुत्री अशोक निवासी गांव सिमरथी जिसका पर्स अज्ञात बदमाश द्वारा पुरकाजी से झपट्टा मारकर ले गए थे जिसके लिए शिखा ने जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा सहित पूरे पुलिस प्रशासन का सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा धन्यवाद किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now