पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के फैंस के लिए खुशखबरी- जल्द करेंगे शादी- जानिए कब….

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाबर आजम ने सगाई कर ली है. बाबर ने अपनी चचेरी बहन से निकाह करने का फैसला किया है और अगले साल दोनों शादी करेंगे. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम महज 26 साल के हैं और उन्हें हाल ही में तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया है.

बता दें हाल ही में बाबर आजम को शादी करने की सलाह उनके सीनियर खिलाड़ी अजहर अली ने दी थी.अजहर अली ने एक फैन को ट्विटर पर सवाल का जवाब देते हुए लिखा था कि बाबर आजम को अब सगाई कर लेनी चाहिए. लगता है पाकिस्तान के कप्तान ने अजहर अली की सलाह को काफी गंभीरता से लिया है.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में जिम्बाब्वे को उसी के घर में पहले टी20 सीरीज 2-1 से हराया। उसके बाद टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे टीम का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 क्लीन स्वीप किया। बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। 

Share
Now