क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर- जल्द होगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज-ICC…

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है. इस ओर पहल की जा रही है. इस संबंध में अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक के दौरान लिये जाने की उम्मीद है.

मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक और राजनीतिक तनाव के कारण सीरीज नहीं खेली गई है. 

2013 के बाद से दोनों एशियाई क्रिकेट दिग्गजों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. साथ ही दोनों ने 2007-08 सीजन के बाद से टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हुए हैं. 

ICC की बैठक इसी महीने दुबई में होने वाली है, जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने निर्णय की घोषणा कर सकता है. साथ ही भारतीय बोर्ड को आगामी T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों के लिए वीजा और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में ICC को सूचित करना आवश्यक है, जो इस साल के अंत में भारत में होने वाला है.

पीसीबी के मीडिया मैनेजर शकील खान ने कहा, ‘दोनों पक्षों (पाकिस्तान और भारत) के प्रतिनिधिमंडल आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेंगे और निश्चित रूप से सफलता की उम्मीद है.’

शकील खान ने कहा, ‘हम हमेशा भारत के साथ द्विपक्षीय मैच खेलने के लिए तैयार रहे हैं, लेकिन भारतीय पक्ष ने हमेशा बाधाएं पैदा की हैं.’ खान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम पहले ही भारत में दो बार खेल चुकी है, इसलिए इस बार भारतीय टीम को मैचों के लिए पाकिस्तान आना होगा.

इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक खाई को पाटने में क्रिकेट की अहम भूमिका है. हालांकि द्विपक्षीय मैचों को फिर से शुरू करने के प्रयास हाल के दिनों में वांछित परिणाम देने में विफल रहे हैं.

Share
Now