चला प्रशासन का बुलडोज़र हटाया गया अतिक्रमण, जाने …

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर छोई में स्थित समसारा रिजॉर्ट में दिया। हालांकि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने से पहले रिजॉर्ट को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन जब रिजॉर्ट ने अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने सोमवार केे कार्रवाई की।वहीँ एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि समसारा रिजॉर्ट ने साढ़े सात बीघा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण हुआ था। इसकी पैमाईश पूर्व एसडीएम ने भी कराई थी, तब रिजॉर्ट मालिक को बता दिया था कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें। लेकिन उसने इस बात को अनसुना कर दिया। जिसके बाद सोमवार को एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल, आशुतोष चंद्र, गोपाल बिष्ट, एसआई प्रीति की संयुक्त टीम ने रिजॉर्ट से अतिक्रमण को हटा दिया। दूसरी ओर, समसारा रिजॉर्ट के मालिक संजीव कपूर ने बताया कि बिना नोटिस के कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट- सोनिया दानू

Share
Now