ग्लोकल विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा अंजू भट्ट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में चयनित
ग्लोकल विश्वविद्यालय , सहारनपुर की पूर्व छात्रा सुश्री अंजू भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 312 वें स्थान पर चयनित होकर न सिर्फ पूरे देश भर में ग्लोकल विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है बल्कि सहारनपुर और विकासनगर का भी नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी और प्रतिकुलपति आयूष प्रोफेसर जॉन फिन्बे ने पूर्व छात्रा सुश्री अंजू भट्ट को एक भव्य कार्यक्रम में “ग्लोकल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया । सुश्री अंजू भट्ट ने ग्लोकल विश्वविद्यालय से 2019 में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बी.टेक.किया है ।
अंजू भट्ट की सफलता न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करती है कि वे भी कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
इस सम्मान समारोह में अंजू भट्ट के परिवारजनों सहित ग्लोकल विश्वविद्यालय के डी.एस.डब्लू. प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, वोकेशनल स्टडी स्कूल की डीन डॉक्टर रेशमा ताहिर, डिप्टी रजिस्ट्रार सुश्री सलमा खान, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रोफेसर मज़हर अफ़ज़ल, मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ विजय कुमार सहित समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।