ग्लोकल विश्वविद्यालय को एकेडमिक इनसाइड मैगजीन की ओर से यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर फॉर बेस्ट इन्फ्राट्रक्चर ब्रिलियंस 2021 पुरस्कार दिया गया है। यह मैगजीन संपूर्ण देश के विश्वविद्यालय को अलग-अलग क्षेत्र में अवार्ड देती है।भारतवर्ष के संपूर्ण विश्वविद्यालयों का अध्ययन करने के बाद मैगजीन ने पाया कि ग्लोकल विश्वविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में सर्वोत्तम इस्तर का है।इस खुशी के अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हाजी मोहम्मद इकबाल जी के नए व टेक्निक रूप से सुदृढ़ कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा, सभी शिक्षकों से अपील की कि वह मेहनत करके लगातार विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाते रहें और जिन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्लोकल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, उन उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहें। यह अवार्ड मिलने पर एकेडमिक इनसाइट्स मैगजीन का धन्यवाद किया। इस खुशी के अवसर पर संपूर्ण ग्लोकल विश्वविद्यालय में मिठाइयों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन में ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सैयद अकील अहमद, प्रोफेसर सतीश शर्मा उपकुलपति ग्लोकल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर एन के गुप्ता उपकुलपति ग्लोकल यूनिवर्सिटी, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर आर• ए• मीर, डॉक्टर सैफुल्लाह जफर, डॉक्टर वीर नारायण, डॉक्टर मंजूर खान, डॉक्टर संजय, डॉक्टर अब्दुल मलिक, सभी विभागाध्यक्ष, ग्लोकल विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा..
ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिला यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर का अवार्ड..
