ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन
ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑडिटोरियम में किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, समस्त विभागाध्यक्ष एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया । इसके पश्चात कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी ने ओपनिंग रिमार्क में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी।
इस कार्यक्रम में ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को विभीन्न कैटेगरी में कुलपति महोदय एवं अन्य अतिथियों के द्वारा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक शोधपत्र प्रकाशन के लिए पुरुस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन अवॉर्ड्स में सार्वाधिक पेटेंट के लिए प्रोफेसर (डॉ) प्रमोद कुमार, डॉ मोहित को एवं सर्वाधिक शोधपत्र प्रकाशन के लिए प्रोफेसर (डॉ) अब्दुल हफीज को तथा यंग रिसर्चर अवार्ड से डॉ मोहम्मद यूसुफ और रशदा रहमान को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम का संयुक्त संचालन डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद वसीम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया।
इस कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों, शिक्षण एवं गैरशिक्षण कर्मचारियों सहित भारी संख्या में छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

Share
Now