प्रेमी को वीडियो कॉल कर प्रेमिका ने दे दी जान ! सहेली ने बताया क्यों किया सुसाइड..…

कानपुर के कर्नलगंज में प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करते प्रेमिका ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाकर मृतका का मोबाइल कब्जे में लिया है। साथ ही, जांच पड़ताल शुरू की है। बेनाझाबर स्थित एक हाता निवासी 24 वर्षीय युवती बीए की छात्रा थी

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के परिवार में उसके पिता मजदूरी करते हैं। मां के अलावा उसकी दो बहनें और एक भाई है। युवती भाई, बहनों में सबसे छोटी थी। परिजनों के अनुसार उसका काफी समय से नयापुरवा के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था

आरोप है कि प्रेमी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उस पर दबाव बनाया करता था। इसे लेकर परिजनों ने कई बार युवक को समझाया भी था। आरोप है कि बुधवार दोपहर युवती कमरे में युवक से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। किसी बात को लेकर युवक विवाद करने लगा।

प्रेमी ने युवती की सहेली को दी जानकारी
इससे परेशान होकर युवती ने वीडियो कॉल करते हुए ही प्रेमी के सामने खुद को फंदा लगा लिया। घटना के वक्त पिता, भाई व एक बहन काम पर गए हुए थे। प्रेमी ने युवती की एक सहेली को फोन करके घटना की जानकारी दी। तब मौके पर पहुंची सहेली ने अन्य लोगों के साथ दरवाजा तोड़ा, तो शव फंदे से लटका पाया।

Share
Now