लड़की को हुआ दूसरे लड़के से प्यार! जलन मे प्रेमी ने उठाया खौफनाफ़ कदम, हुआ ये अंजाम…..

लड़की की जिंदगी में दूसरा प्यार आ गया. दूसरा प्यार आया तो उसने दोनों प्रेमियों की आपस में मुलाकात भी करा दी. दोनों लड़के एक ही गांव थे. एक कोलकाता में शेयर ब्रोकर के साथ एक कंप्यूटर सहायक के रूप में काम करता था तो दूसरा दिल्ली के करोल बाग स्थित एक मोबाइल एसेसरीज की शॉप में काम करता था. लव ट्रायंगल की स्टोरी ने जल्द ही खतरनाक मोड़ लिया और इसका अंत बेहद दर्दनाक रहा. दोनों युवक मूल रूप से चूरू जिले के राजलदेसर के रहने वाले थे. लव ट्रायंगल का परिणाम दिल्ली में एक प्रेमी की नृशंस हत्या के रूप में सामने आया.

चूरू. चूरू जिले के राजलदेसर में शुरू हुए लव ट्रायंगल का परिणाम दिल्ली में एक प्रेमी की नृशंस हत्या के रूप में सामने आया. लव ट्रायंगल को लेकर बनी रहस्यमयी फिल्मों के अंदाज में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली की करोल बाग पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा किया है. हत्या के दो आरोपियों को चूरू जिले के राजलदेसर से गिरफ्तार कर लिया. जिले के राजलदेसर निवासी मनीष उर्फ विष्णू और संजय बुचा दोनों ही इसी गांव की एक लड़की से प्यार हो गया. मनीष उर्फ विष्णु की दोस्ती इस लड़की से पहले हुई थी. बाद में संजय बुचा भी उसे प्यार करने लगा. 22 वर्षीय मनीष उर्फ विष्णु दिल्ली के करौल बाग स्थित एक मोबाइल एसेसरीज की शॉप में काम करता था. 21 अक्टूबर की शाम को अचानक मनीष लापता हो गया. उसकी कार संदिग्ध हालत में दिल्ली कैंट के धौला कुआं इलाके में खड़ी मिली थी. कार की पिछली सीट पर खून के धब्बे थे और मनीष का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

मनीष के पिता ने करोल बाग थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. मामला संदिग्ध होने पर करोल बाग एसआई विक्रम सिंह, एएसआई जितेंद्र कुमार, एचसी मनोज कुमार, एचसी कपिल तोमर और एचसी रवि कुमार की एक टीम बनाई गई. लापता मनीष का पता लगाने के लिये कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए. जिस दुकान में वह काम करता था, उसके पास स्थित कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ उस क्षेत्र में स्थित कैमरों से जहां से उसकी कार बरामद की गई थी, वीडियो फुटेज खंगाले.

कॉल डिटेल रिकॉर्ड की गहन स्कैनिंग करने पर पता चला कि चूरू जिले के दो व्यक्ति लापता मनीष उर्फ ​​विष्णु के लगातार संपर्क में थे. दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत उक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर राजलदेसर पहुंची. टीम ने यहां पहुंचकर 21 वर्षीय सीताराम सुथार और उसके दोस्त 22 वर्षीय संजय बुचा को दबोच लिया. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने तथ्यों से मामले से अंजान होने का नाटक किया. सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों आरोपी टूट गए और लापता लड़के की हत्या करने और बाद में शव को फेंकने की बात कबूल कर ली. पूछताछ में मुख्य आरोपी संजय बुचा ने खुलासा किया कि वह कोलकाता में एक शेयर-ब्रोकर के साथ कंप्यूटर असिस्टेंट का काम करता है. वह मृतक मनीष उर्फ विष्णु से प्रेमिका के जरिये ही मिला था. बाद में दोनों युवकों का प्रेम प्रसंग उसी युवती से हो गया. आरोपी संजय बुचा चाहता था कि मनीष उर्फ विष्णु अब उसकी प्रेमिका से संपर्क करना बंद कर दें. मनीष नहीं माना तो संजय ने उसकी हत्या करके अपनी प्रेमिका को पूरी तरह हासिल करने की योजना बना ली.

पहले पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या 21 अक्टूबर को उसने मृतक मनीष से संपर्क किया और उसे दिल्ली में मिलने के लिए कहा. संजय बुचा ने अपने पड़ोस के दोस्त सीताराम सुथार को साथ लिया और करोल बाग पहुंचने के बाद दोनों ने मनीष उर्फ ​​विष्णु को पदम सिंह रोड, करोल बाग में बुलाया. दोनों आरोपियों ने शराब का भी इंतजाम किया. मनीष उर्फ ​​विष्णु अपनी कार में आया और दोनों आरोपियों से मिला. सुजय बुचा और सीताराम सुथार ने मनीष को खुब शराब पिलाई. जब मनीष नशे में धुत्त हो गया तो आरोपी संजय ने मनीष को अपने मोबाइल से प्रेमिका के कॉन्टैक्ट और फोटो डिलीट करने के लिये कहा लेकिन मनीष ने इनकार कर दिया. योजना के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने कार के अंदर रस्सी से मनीष का गला घोंटकर हत्या कर दी. संजय बुचा ने मृतक के मोबाइल फोन को तोड़ दिया और उसे पास स्थित एक घर के छज्जे पर फेंक दिया.

Share
Now