दिलीप केशरी बनाये गये अध्यक्ष
रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
रविवार की देर रात केशरवानी वैश्य महासभा की आम सभा आयोजित किया गया। आमसभा के माध्यम से सत्र 2024-25 के लिए नये कमिटी गठित किये गये। जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप केशरी को अध्यक्ष,अरुण केशरी,राम दयाल केशरी को उपाध्यक्ष,गुड्डू केशरी को महासचिव,अनुराग केशरी ,सचिन केशरी सह सचिव, सुनील केशरी को संगठन सचिव, जय प्रकाश केशरी को कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं संरक्षक कार्यसमिति सदस्य के रूप में विश्वनाथ केशरी, महादेव केशरी, अनंत केशरी, सीताराम केशरी, अभिमन्यु केशरी चुने गए हैं। जबकि अंकेक्षक अमरनाथ केशरी बनाये गये। जबकि संरक्षक समिति रामचंद्र प्रसाद केशरी, केदार प्रसाद केशरी, जगदीश प्रसाद केशरी, जनक लाल केशरी, पारस केशरी बनाये गये।
