बेगुसराय अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तारी के विरोध में आप नेता एवं पार्टी के जोन प्रभारी गणेश दत्त पाठक इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं। श्री पाठक बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र के गाँव गाँव गली गली में अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तारी के विरोध में एवं सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के पक्ष में जन संपर्क अभियान चला रहे है। इस दौरान श्री पाठक ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का है। इस अभियान के तहत् जन जन को यह बता रहे हैं कि बीजेपी ने जहाँ इलेक्ट्रोल बॉण्ड के तहत् अरबों का घोटाला किया है वही दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी चुनाव में हार के डर से उन्हें जानबूझकर फसाया गया है, केजरीवाल इंडिया गठबंधन का प्रचार नहीं कर सकें इसलिए उन्हें जेल में डाला गया है। श्री पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता एवं नेता कट्टर ईमानदार है तभी माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को बेल पर रिहा किया है। श्री पाठक गाँव गाँव घूमकर ऐसे परिवार से भी मिल रहे हैं जिस परिवार के कोई न कोई सदस्य दिल्ली में रहते है उस परिवार से भी मिलकर जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर उनसे अवधेश राय को वोट करने का अपील कर रहे है।
अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के प्रचार में उतरे गणेश दत्त पाठक
