दोस्ती हुई शर्मसार: पिता ने लगाया दोस्त पर 13 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप…..

हल्‍द्वानी में राजपुरा निवासी व्यक्ति ने अपने दोस्त पर ही बेटी के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। राजपुरा निवासी व्यक्ति टुकटुक चलाने के साथ ही बच्चों को कोचिंग के लिए लाने और ले जाने का काम करता है। होली के दूसरे दिन मंगलवार को वह बीमार था। ऐसे में उसने अपने चालक दोस्त को बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी।

उसने दोस्‍त को सही रास्ता बताने के लिए अपनी 13 वर्षीय बेटी को भी टुकटुक के साथ में भेज दिया। आरोप है कि इसी दौरान टुकटुक चालक ने 13 वर्षीय बेटी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। नैनीताल रोड पर बीरशिबा स्कूल के पास शराब के नशे में आरोपित ने 13 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। घर पहुंचने के बाद किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी स्वजनों को दी। जिसके बाद आहत पिता ने कोतवाली पहुंचकर दोस्‍त के खिलाफ तहरीर दी। मामले की विवेचना कर रही उपनिरीक्षक दीपा जोशी ने बताया कि वादी की तहरीर पर धारा 354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Share
Now