जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज की ओर से शिव भक्तों के लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप…

देवबंद


नगर के मंगलौर रोड के निकट जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज की ओर से शिव भक्तों के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया जामिया तिब्बिया के सेक्रेटरी डॉ अनवर सईद ने बताया जो शिवभक्त जल लेने के लिए हरिद्वार की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं और वापस 26 तारीख को वापस आना शुरू होंगे उनके लिए उनके लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है

उन्होंने बताया कि यह शिविर पर आपसे 9:00 बजे से 6:30 बजे तक प्रतिदिन चला करेगा उन्होंने बताया इस शिविर का उद्घाटन लोक निर्माण के राज्य मंत्री कुंवर बृजेन सिंह ने किया .. वही मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री देवबंद विधायक कुंवर बृजेश ने शिरकत कीइस मौके पर जामिया तिब्बिया का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Share
Now