झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
झालावाड़ | 2 मई गुर्जर समाज कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन श्री देवनारायण पुण्यार्थ समिति खानपुर जिला झालावाड़ के तत्वधान में कन्या निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन खानपुर मेला ग्राउंड भुणा जी मंदिर परिसर में आयोजित होगा। बद्री पायलट संभागीय अध्यक्ष देवसेना कोटा संभाग राजस्थान ने बताया कि सम्मेलन में कन्या वधू पक्ष से किसी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जाएगी ।
गुर्जर समाज व समिति द्वारा कन्यादान दिया जाएगा। योग्य कन्या वधू, लड़का वर को राज्य सरकार से ₹25000 आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाएगी। लड़का यानी वर पक्ष विवाह शुल्क मात्र ₹25000 लिए जाएंगे। झालावाड़ जिले के इतिहास में पहली बार पहला विवाह सम्मेलन कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन 2 मई खानपुर में आयोजित होगा इतिहास के पन्ने पर अमर रहेगा। जहां तक यह सृष्टि रहेगी खानपुर सम्मेलन में आने वाले वर वधु का इतिहास के पन्नों पर अमर नाम रहेगा क्योंकि कन्या निशुल्क विवाह झालावाड़ जिले के इतिहास में पहली बार पहला विवाह सम्मेलन खानपुर में हो रहा है ।
जिसमें 2 मई मंगलवार गणेश पूजन, जोड़ा आगमन, प्रीतिभोज, पाणिग्रहण संस्कार आदरणीय जाती बंधुओं के सहयोग से खानपुर कस्बे में विवाह सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जा रहा है।समाज में सामाजिक समरसता लाने दहेज जैसी कुप्रथाओं को रोक लगाने आर्थिक रूप से गुर्जर समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए इस ऐतिहासिक आयोजन में आप अपने विवाह योग्य वयस्क पुत्र पुत्रियों का वैदिक रीति से पाणिग्रहण संस्कार करा कर एक प्रगतिशील एवं सुसंस्कृत समाज की संरचना में अपना महत्वपूर्ण योगदान आशीर्वाद प्रदान करें और आयोजन को सफल बनाएं। जिसमें परम संरक्षक श्री देवनारायण भगवान, सम्मेलन कार्यकर्ता अध्यक्ष बजरंग लाल फागणा, उपाध्यक्ष लखनलाल घर्राटिया, कालू लाल घर्राटिया,
कोषाध्यक्ष नैना लाल फागणा, कँवर लाल फागणा, उप कोषाध्यक्ष भंवरलाल फागणा, सचिव राजाराम फागणा पूर्व उप चेयरमैन, संगठन मंत्री कन्हैया लाल पूर्व थानेदार मनोज डोई समाजसेवी, सम्मेलन प्रभारी देवेंद्र मोठसर देवसेना अध्यक्ष तहसील खानपुर, प्रचार मंत्री भंवर लाल छावड़ी, देवकरण बराना, सह प्रचार मंत्री संजय जी तोगड, वीरेंद्र सिंह लांगरी, संयोजक भवानी शंकर कुंजेड खानपुर, शिवराज सिंह खींची पूर्व चेयरमैन, शिवपाल लांगरी चांदखेड़ी, रिंकू मोठसर पूर्व उप सरपंच, प्रेमचंद सरपंच, देशराज चाड़, द्वारका लाल फागणा, प्रभु लाल बराना, कालू लाल फागणा एवं समस्त हाडोती संभाग और म.प्र. तक के गुर्जर समाज के गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सम्मेलन प्रभारी देवेंद्र मोठसर देवसेना अध्यक्ष तहसील खानपुर ने दि।