नावकोठी (बेगूसराय ) l थाना क्षेत्र के पहसारा ए वन ईंट चिमनी पर से पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिमनी पर बदमाशों की गतिविधि है और हथियारों का जखीरा जमा किया गया है.और कोई वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही है.इसके सत्यापन के लिए पुलिस टीम को भेजा गया. पहसारा के ए वन ईंट चिमनी पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी.इसमें मटिहानी थाना के रामदीरी के रामबालक सिंह का पुत्र रंकज कुमार, सहदेव सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ बंटी, विजय सिंह का पुत्र रौनक कुमार उर्फ छोटू एवं तेघड़ा थाना के आधारपुर के रंधीर सिंह का पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने के क्रम में दो देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया.पुलिस इन चारों के अपराधिक रिकाॅर्ड ढूंढ रही है.फिलहाल अवैध हथियार एवं कारतूस रखने के धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है.इस गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
