सहारनपुर: सरसावा थाना पुलिस ने 13 अप्रैल 2025 की रात एक मुठभेड़ में फाइनेंस कंपनी के स्वामी से लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शामिल हैं। मुठभेड़ में चारों अभियुक्त घायल हुए और उनके कब्जे से 1,50,000 रुपये नकद, एक .32 बोर पिस्टल, तीन .315 बोर तमंचे, कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें और मृतक के दस्तावेज बरामद किए गए।
सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह साजवाण के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, सरसावा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नकुड़ रोड पर चार संदिग्ध नकाबपोश बदमाश किसी अपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश माजरी गांव के पास और दो नकुड़ रोड पर घायल होकर गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सहदेव उर्फ घोल्ला, अनुज, अमनदीप (सभी हरिद्वार, उत्तराखंड) और आकाश उर्फ गोल्डी (सरसावा, सहारनपुर) के रूप में हुई। पूछताछ में आकाश ने खुलासा किया कि उसने मृतक आशीष त्यागी की रेकी कर लूट की योजना बनाई थी। घटना को अनुज, अमनदीप और सहदेव के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। पुलिस शेष लूट की रकम बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता, ललित सिंह, नरेंद्र कुमार सागर, नीरज सिंह, नरेंद्र भडाना, महेशचंद्र और अन्य शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे। घायल अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट
नीरज जॉय