प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मनाया गया स्थापना दिवस

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।मंहगाई के इस युग मे जनऔषधि केंद्र से सस्ती दवाई मिलना गरीबों के लिए जीवनदान जैसा है।बखरी बाजार में जन औषधि केंद्र के खुलने से पूरे बखरी क्षेत्र के लोगों को सुगम तरीके से सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हो जाती है।सबसे बड़ी बात है कि इसके संचालक डॉ.भूषण भास्कर हर हमेशा एक्टिव रहते हैं, उक्त बातें गुरुवार बखरी बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के स्थापना दिवस के अवसर बखरी नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ज्ञानती ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा,उन्होंने कहा कि इस जनऔषधि केंद्र का प्रचार-प्रसार होते रहना चाहिए,तब जरूरत मंद लोग लाभान्वित हो पायेंगें।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जन औषधि केंद्र के संचालक डॉ. भूषण भास्कर ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा हर सम्भव कोशिश रहता है कि अधिक से अधिक समय औषधि केंद्र खुला रहे,एवं यहां आए हुए मरीजों के बेहतर सेवा मिल सके।उक्त अवसर पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सहनी,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जितू ने शुभकामना सन्देश देते हुए कहा कि यह जन औषधि केंद्र फले-फुले एवं क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य प्रति गम्भीर रहे। मौके पर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत महिला कार्यकर्ता कंचन देवी द्वारा उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

Share
Now