बिहार पटना:
प्रदेश के पूर्व युवा नेता सह पूर्व युवा जिलाध्यक्ष महिला विकास मंच आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी और सामाजिक सलाहकार रेणु सिंह ने पहलगाम आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियो को हमेशा भारत में आतंक साजिशों को अंजाम दिलवाने में अपनी भूमिका निभा रहा है! देश आतंकी घटना हमारे देश के अंदर माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से की गई सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है!! आतंकियों और असली मास्टरमाइंड की पहचान हो और साजिशकर्ताओं को किसी भी हाल में बक्शा न जाए!उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार जल्दी बड़ी करवायी करेगी!क्या हमले में मारे गए लोग आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं! भारत में रहने वाले हिंदुओं को कुछ विदेशी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों ने साजिश को अंजाम दिया है और यह घटना काफ़ी निंदनीय है! रेनू सिंह, राहुल रवानी, अनुप्रिया उर्फ स्वीटी पटेल आदी लोगों ने शोक प्रकट किया है!
