पूर्व सदर रईस पठान को हजरत सैयद रहमतुल्लाह सैफुद्दीन अली हसन रीछवा उर्स कमेटी का सदर किया गया मनोनीत…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

बकानी अहले इस्लाम के पूर्व सदर रईस पठान को हजरत सैयद रहमतुल्लाह सैफुद्दीन अली हसन रटलाई रोड रीछवा उर्स कमेटी का सदर मनोनीत किया गया वही अल्पसंख्यक कॉन्ग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष साबिर अंसारी वह कालू शाह निजामुद्दीन शौकत नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष उर्स कमेटी के सरपरस्त शकील अहमद इशाक अली भाई एवं कई सदस्य की सहमति एवं मौजूद रहे उर्स 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगा बकानी ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष साबिर अंसारी सदर एवं पूरी उर्स कमेटी को मुबारकबाद दी

Share
Now